11 Sept 2025
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को महामुकाबला खेला जाएगा. यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा.
Photo : Getty
दुबई में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड शानदार रहा है. इस मैदान पर पाकिस्तान टीम इंडिया पर भारी पड़ा है.
Photo : Getty
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. जिसमें पाकिस्तान ने 2 और भारत ने 1 मैच जीता है.
Photo : Getty
दोनों के बीच यहां पहला मैच 24 अक्टूबर 2021 को टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था. जिसमें पाकिस्तान ने 10 विकेटों से एकतरफा जीत हासिल की थी.
Photo : Getty
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 151 रन बनाए थे. जिसे पाकिस्तान ने 17.5 ओवर में बिना विकेट खोए चेज कर लिया था.
Photo : Getty
दूसरा मैच यहां 28 अगस्त 2022 में एशिया कप के दौरान खेला गया था. जिसमें टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी.
Photo : Getty
इस मुकाबले में भारत ने पहले पाकिस्तान को 147 रन पर ढेर कर दिया और फिर 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर आसानी से मैच जीत लिया.
Photo : Getty
दोनों के बीच दुबई में आखिरी मुकाबला 4 सितंबर 2022 को खेला गया. सुपर-4 के इस मैच को पाकिस्तान ने 5 विकेट से अपने नाम किया था.
Photo : Getty
भारत ने इस मुकाबले में 7 विकेट पर 181 रन बनाए थे. जिसे पाकिस्तानी टीम ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था.
Photo : Getty