27 Sep 2025
Photo: Getty Images
एशिया कप 2025 के आखिरी सुपर-चार मुकाबले में 26 सितंबर (शुक्रवार) को भारत का सामना श्रीलंका से हुआ है.
Photo: Getty Images
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला.
Photo: Getty Images
श्रीलंका की पारी के 10वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती की तीसरी गेंद पर पथुम निसंका ने छक्का जड़ा, हालांकि अंपायर ने उस गेंद को डेड-बॉल करार दिया.
Photo: Getty Images
दरअसल, वरुण चक्रवर्ती जब वो गेंद फेंकने वाले थे, उससे पहले अभिषेक शर्मा मैदान से पूरी तरह बाहर नहीं गए थे.
Photo: Getty Images
नियम के अनुसार, जब तक कोई खिलाड़ी चोट या किसी अन्य कारणों के चलते पूरी तरह सीमा रेखा के बाहर नहीं जाता, तब तक खेल दोबारा शुरू नहीं हो सकता.
Photo: Getty Images
मैदानी अंपायर इजातुल्लाह साफी ने पहले ही डेड-बॉल का संकेत दे दिया था, फिर भी वरुण चक्रवर्ती ने गेंद फेंक दी थी.
Photo: Getty Images
निसंका ने जोरदार शॉट खेला और गेंद लॉन्ग-ऑन पर गई, जहां अक्षर पटेल ने कैच पकड़ने की कोशिश की. लेकिन बॉल हाथ से फिसलकर छक्के के लिए बाहर चली गई.
Photo: Getty Images
चूंकि अंपायर ने पहले ही डेड-बॉल दे दिया था, इसलिए श्रीलंकाई बैटर पथुम निसंका का वो शॉट काउंट नहीं किया गया.
Photo: Getty Images