भारत-PAK मैच में मौसम करेगा 'खेला'? बार‍िश आई तो क्या होगा, जानें सब कुछ

13 Sep 2025

Photo: Getty Images

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर (रविवार) को मुकाबला खेला जाना है.

Photo: Getty Images

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से शुरू होगा.

Photo: Getty Images

इस मैच के लिए दुबई के मौसम पर भी फैन्स की निगाहें रहेंगी. दुबई का मौसम सितंबर के महीने में गर्म और आर्द्र रहता है.

Photo: Getty Images

accuweather.com के मुताबिक रविवार को दुबई का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं बारिश की संभावना 4 प्रतिशत है.

Photo: Getty Images

मौसम शाम को थोड़ा ठंडा हो जाएगा. मैच सूर्यास्त के बाद ही शुरू होना है. शाम के समय तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

Photo: Getty Images

भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश की संभावना तो नहीं दिख रही है. लेकिन अगर बारिश आती है और मैच पूरी तरह धुल जाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएगा.

Photo: Getty Images

इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे का प्रावधान नहीं हैं. ऐसे में या तो मुकाबले का नतीजा निकलेगा, या दोनों टीमें अंक बांटेगी.

Photo: Getty Images

बता दें कि किसी टी20 इंटरनेशनल मुकाबले का नतीजा निकलने के लिए 5-5 ओवर्स का खेल होना जरूरी है.

Photo: Getty Images

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर इससे पिछली टक्कर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में हुई थी.

Photo: Getty Images

तब 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही मुकाबला खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी.

Photo: Getty Images