19 Sep 2025
एशिया कप 2025 का 10वां मैच पाकिस्तान और यूएई के बीच 17 सितंबर (गुरुवार) को खेला गया था.
Photo: instagram/@asiancricketcouncil
जिसको पाकिस्तान ने 41 रनों से जीतकर सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है.
Photo: instagram/@asiancricketcouncil
ग्रुप-ए से टीम इंडिया और पाकिस्तान सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. अब ये दोनों टीमें सुपर-4 में भिड़ती हुई दिखाई देंगी.
Photo: AP
दूसरी तरफ ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश ने अगले राउंड के लिए क्वालिफाई किया है.
Photo: instagram/@asiancricketcouncil
पहले मैच में हुए बवाल के बाद फैन्स बेसब्री से भारत-पाकिस्तान मैच का वेट कर रहे हैं.
Photo: instagram/@asiancricketcouncil
सुपर-4 में क्वालिफाई करने के बाद भारत और पाकिस्तान का मैच 21 सितंबर (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा.
Photo: AP
दरअसल, एशिया कप 2025 में 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया. हर ग्रुप की टॉप-2 टीम सुपर-4 में पहुंचेंगी, जहां सभी टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी और टॉप 2 टीमों के बीच फाइनल मुकाबला होगा.
Photo: instagram/@asiancricketcouncil
कहां देखें? पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप सोनी लिव ऐप पर ले सकेंगे.
Photo: instagram/@sonylivindia
हालांकि, अगर आपके पास सोनी लिव का सब्सक्रिप्शन नहीं है, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है.
Photo: instagram/@sonylivindia
क्योंकि मैच का सीधा प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स टेन 1, सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी टीवी चैनलों पर देखा जा रहा है.
Photo: instagram/@sonylivindia
क्षेत्रीय भाषा में भी ब्रॉडकास्ट सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एचडी (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल और तेलुगु) टीवी चैनलों पर उपलब्ध है.
Photo: AP
और खास बात तो यह है की, फैन्स इस मुकाबले को फ्री में डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख सकते हैं. इसके अलावा आप सरकारी फ्री ऐप वेव्स को डाउनलोड कर भी डीडी स्पोर्ट्स पर मैच देख सकते हैं.
Photo: AP