कौन हैं आयुष शुक्ला? जो एशिया कप में ले रहे भाग, टी20 में बना चुके वर्ल्ड रिकॉर्ड

12 Sep 2025

Photo: Getty Images

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में जारी एशिया कप 2025 में हॉन्ग कॉन्ग के लिए तेज गेंदबाज आयुष शुक्ला भी भाग ले रहे हैं.

Photo: Getty Images

22 साल के आयुष ने 11 सितंबर (गुरुवार) को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में खास उपलब्धि हासिल की.

Photo: Getty Images

आयुष ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए. आयुष हॉन्ग कॉन्ग के ऐसे चौथे बॉलर हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 50 या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं.

Photo: Asian Cricket Council

आयुष के पिता आशीष शुक्ला का जन्म महाराष्ट्र के पालघर जिले के बोईसर में हुआ था. आशीष साल 1996 में काम के सिलसिले में हॉन्ग कॉन्ग चले गए. आगे चलकर आशीष ने वहां अपना बिजनेस शुरू किया.

Photo: Asian Cricket Council

आयुष शुक्ला 15 साल की उम्र में पढ़ाई के लिए यूके गए. फिर आयुष ने ऑकलैंड विश्वविद्यालय से अकाउंटिंग एंड फाइनेंस में डिग्री हासिल की.

Photo: Getty Images

आयुष शुक्ला ने हॉन्ग कॉन्ग के लिए अब तक 54 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 25.64 के एवरेज से 50 विकेट लिए हैं.

Photo: Getty Images

देखा जाए तो आयुष शुक्ला ने 17 लिस्ट-ए मैचों में 21 और 57 टी20 मुकाबलों में 50 विकेट झटके हैं.

Photo: Getty Images

आयुष पिछले साल अगस्त में काफी सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने मंगोलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में चार मेडन ओवर फेंके.

Photo: Getty Images

आयुष से पहले लॉकी फर्ग्यूसन (न्यूजीलैंड) और साद बिन जफर (कनाडा) ही ऐसी अनोखी उपलब्धि हासिल कर पाए थे.

Photo: Getty Images

आयुष शुक्ला ने एशिया कप 2022 में भी भाग लिया था. तब उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को आउट किया था.

Photo: ESPNcricinfo Ltd