एश‍िया कप में नया बखेड़ा... पहले PAK फ‍िर श्रीलंका के ख‍िलाड़ी ने उतारी नकल, खूब हुआ ड्रामा  

24 SEP 2025 

पाक‍िस्तान ने श्रीलंका को 23 स‍ितंबर को हुए सुपर फोर मुकाबले में 5 विकेट से हराया. इस मुकाबले में खूब ड्रामा हुआ. 

Photo: Screengrab

इस सुपर फोर मुकाबले में अबरार अहमद और वानिंदु हसरंगा ने एक-दूसरे के सेल‍िब्रेश की नकल की. 

Photo: Screengrab

पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद ने पहले पारी में हसरंगा के जश्न की नकल की. 

Photo: Screengrab

Video

Video: X/@SonySportsNetwk

इसके बाद श्रीलंकाई स्पिनर ने मैच के दूसरे हिस्से में एक बार नहीं, बल्कि दो बार पलटवार किया. 

Photo: Screengrab

यह वाकया एश‍िया कप के तीसरे सुपर फोर मैच की पहली पारी के 13वें ओवर में हुआ.  जब अबरार ने हसरंगा को बोल्ड किया और उनके जश्न की नकल की. 

Photo: Screengrab

Video

Video: X/@SonySportsNetwk

हसरंगा यहीं नहीं रुके, इसके अगले ओवर में उन्होंने सैम अयूब को आउट किया, तो उन्होंने फिर से वही जश्न र‍िपीट किया. 

Video: X/@SonySportsNetwk

इस बार अबरार, जो डगआउट में बैठे थे उने इसे देखा. हालांकि मैच के बाद दोनों ही प्लेयर्स एक-दूसरे से गले लगते हुए देखे गए. 

Photo: Screengrab 

VIDEO 

Video: X/@SonySportsNetwk

अबरार को जो जश्न हसरंगा ने र‍िपीट किया, वो वही था जो इस साल फरवरी में चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में शुभमन गिल को आउट करते समय किया पाक‍िस्तानी ख‍िलाड़ी ने किया था.  

Photo: AP