चोटिल राहुल ने पत्नी अथिया संग मंदिर में की पूजा, देखें PHOTOS
By Aajtak
Credit: Getty/ Social Media
भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने पत्नी अथिया शेट्टी के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.
राहुल और अथिया बेंगलुरु शहर से 60 किलोमीटर दूर स्थित घाटी सुब्रमण्या स्वामी मंदिर गए थे.
राहुल एशिया कप के लिए स्क्वॉड में शामिल हैं, लेकिन चोट के चलते वह शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल रहे.
हाल ही में हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि राहुल ग्रुप स्टेज के शुरुआती दो मैच नहीं खेलेंगे.
राहुल को देखकर लगता है कि वह रिहैब मोड में हैं. उम्मीद है कि वह सुपर-4 के मुकाबलों के लिए उपलब्ध हो पाएंगे.
राहुल ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेला था.
राहुल की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ईशान किशन को खेलने का मौका मिला.
ये भी देखें
मेसी ने टीम इंडिया की जर्सी पहन जीता दिल... कुलदीप यादव बन गए फैनबॉय, VIDEO
IPL नीलामी से पहले सरफराज खान का तूफान, महज इतनी गेंदों में ठोक दिया पचासा
ग्रीन से लेकर स्मिथ तक... ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर हो सकती है जमकर धनवर्षा
'भारतीय खिलाड़ी बुरी आदतों में लिप्त, मेरे पति साफ-सुथरे', जडेजा की पत्नी का दावा