2 DEC 2025
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची वनडे के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गए.
Photo: Screengrab
रांची में अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे के दौरान विराट कोहली के शतक पर उनका बेबाक और अनफिल्टर्ड रिएक्शन वीडियो वायरल हो गया.
Photo: Screengrab
कोहली ने अपने करियर का 52वां वनडे शतक मार्को जानसेन की गेंद पर चौका लगाकर हासिल किया, इस पर रांची का जेएससीए स्टेडियम तालियों से गूंज उठा.
Photo: PTI
लेकिन ड्रेसिंग रूम में बैठे रोहित की जोशीली प्रतिक्रिया ने भी उतना ही ध्यान खींचा.
Photo: Screengrab
कैमरों में दिखा कि कोहली का शतक पूरा होते ही रोहित उछल पड़े, जोरदार तालियां बजाईं और उत्साह में कुछ कहते हुए भी नजर आए.
Photo: Screengrab
कैमरों में दिखा कि कोहली का शतक पूरा होते ही रोहित उछल पड़े, जोरदार तालियां बजाईं और उत्साह में कुछ कहते हुए भी नजर आए.
दोनों दिग्गजों ने इससे पहले पारी में 136 रनों की साझेदारी की थी, जो वनडे में उनकी 20वीं शतकीय पार्टनरशिप रही.
Photo: PTI
लोगों की जिज्ञासा को दूर करते हुए अर्शदीप सिंह जो उस समय रोहित के पास में ही खड़े थे, उन्होंने बताया कि आखिर रोहित ने उस दौरान क्या कहा था?
Photo: PTI
हालांकि उन्होंने सीधे रोहित शर्मा की बातों को दोहराने से परहेज किया, लेकिन जो कुछ उन्होंने कहा वो वायरल हो रहा है.
Photo: PTI
अर्शदीप सिंह ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए एक वीडियो में कहा, “मुझे कई मैसेज मिले हैं कि विराट भाई की सेंचुरी के बाद रोहित भाई ने क्या कहा?
Photo: PTI
इसलिए, मैं बता रहा हूं कि उन्होंने क्या कहा? उन्होंने कहा-नीली परी, लाल परी, कमरे में बंद, मुझे नदिया पसंद है.
Photo: Screengrab
वीडियो
Video: instagram/@_arshdeep.singh
ध्यान रहे भारत ने रोहित के अर्धशतक, कोहली के शतक और फिर कुलदीप यादव के चार विकेट हॉल से भी सपोर्ट मिला, जिससे साउथ अफ्रीका 332 रन पर सिमट गया और मैच 17 रन से जीत गया.
Photo: PTI
ध्यान रहे भारत ने रोहित के अर्धशतक, कोहली के शतक और फिर कुलदीप यादव के चार विकेट हॉल से भी सपोर्ट मिला, जिससे साउथ अफ्रीका 332 रन पर सिमट गया और मैच 17 रन से जीत गया.
Photo: PTI
वैसे उस मुकाबले में कोहली ने 52वें वनडे शतक के साथ एक ही फॉर्मेट में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. तेंदुलकर के नाम टेस्ट में 51 शतक दर्ज हैं.
Photo: PTI