12 Sep 2025
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने सात महीने बाद क्रिकेट मैदान में जबरदस्त वापसी की.
Photo: PTI
अर्जुन तेंदुलकर ने बुधवार को गोवा की टीम के लिए खेलते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ पांच विकेट लिए. उनकी यह उपलब्धि हाल ही मे हुई सगाई समारोह के बाद आई है.
Photo: PTI
उन्होंने कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) द्वारा आयोजित डॉ. (कैप्टन) के. थिम्पियाह मेमोरियल टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया.
Photo: instagram/@arjuntendulkar24
महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया. पहले 18 ओवर में टीम का स्कोर 66/7 रहा. अर्जुन ने ओपनर अनिरुधा सबले को पहली ही गेंद पर आउट कर दिया. और दूसरे ओवर में महेश म्हासके को सिर्फ 1 रन पर पवेलियन भेजा.
Photo: PTI
इसके बाद तेंदुलकर ने दिग्विजय पाटिल को सिर्फ दो गेंदों में आउट किया. महाराष्ट्र के कप्तान मंदार भंडारी, मिजान सय्यद को और शम्सुजाना काशी भी पवेलियन लौटे.
Photo: PTI
आठवें विकेट के लिए मेहुल पटेल और अक्षय वैकार ने मिलकर 39 रन बनाए. महाराष्ट्र टीम 136 रन पर ऑल आउट हो गई. अर्जुन ने 14 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट लिए.
Photo: PTI
अर्जुन ने हाल ही में सानिया चंडोक से सगाई की है. सानिया, मुंबई के प्रसिद्ध उद्योगपति रवि घाई की पोती हैं.
Photo: instagram/@arjuntendulkar24
अर्जुन ने 2021 में मुंबई के लिए T20 से प्रोफेशनल करियर शुरू किया और बाद में गोवा के लिस्ट ए और फर्स्ट-क्लास में पदार्पण किया.
Photo: PTI
फर्स्ट क्लास में अर्जुन ने 17 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 37 विकेट लिए हैं. इसके अलावा, उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक भी बनाए हैं.
Photo: PTI