IPL देखने पहुंचे अरबाज खान, साथ में दिखीं Ex गर्लफ्रेंड जॉर्जिया और... PHOTOS
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ Social Media
आईपीएल 2023 का मैच नंबर 18 गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच मोहाली में हुआ.
इस मैच में पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा भी अपनी टीम का सपोर्ट करने मोहाली पहुंचीं.
प्रीति जिंटा के साथ मैदान में अरबाज खान भी नजर आए. अरबाज के साथ उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी भी दिखीं.
जॉर्जिया एंड्रियानी अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 15 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.
बहरहाल, जॉर्जिया और अरबाज जब एक साथ IPL का मैच देखने स्टेडियम पहुंचे तो उनके फोटो सोशल पर छा गए.
आईपीएल का यह मैच मोहाली के पीसीए स्टेडियम में हुआ. इस मैच में पहले खेलते हुए पंजाब ने 153/8 का स्कोर खड़ा किया.
इस मैच में गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बतौर कप्तान वापसी की. वह पिछला मैच नहीं खेल सके थे.
ये भी देखें
Google सर्च में टॉपर वैभव सूर्यवंशी, भारत में सबसे ज्यादा लोगों ने इस साल खोजा...टॉप 10 में कौन
अगरकर ने बल्ले से बनाया ऐसा रिकॉर्ड... जिसे अब तक तोड़ नहीं पाए भारतीय बैटर
शमी ने हैदराबाद के मैदान पर काटा गदर... सिर्फ 13 रन देकर झटके इतने विकेट
🦆🦆🦆🦆🦆....जब अगरकर ने बनाया शर्मनाक महारिकॉर्ड, कोई नहीं चाहेगा ऐसा