13 Sept 2025
एशिया कप 2025 का खुमार इस समय पूरे देश पर चढ़ा हुआ है. जो कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज पर भी देखने को मिला.
Photo : Screengrab
भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले देश के जाने माने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज क्रिकेट खेलते नजर आए.
Photo : Instagram/@aniruddhacharyajimaharaj
12 सितंबर को अनिरुद्धाचार्य महाराज ने एक वीडियो शेयर किया, जहां वो वह गुरुकुल में अपने शिष्यों के साथ क्रिकेट खेलते दिखे.
Photo : Screengrab
वीडियो में महाराज बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हुए नजर आ रहे हैं. चौके और छक्के लगाने के साथ-साथ वह रन लेने के लिए भी मशक्कत करते दिखे.
Photo : Instagram/@aniruddhacharyajimaharaj
VIDEO
Video : Instagram/@aniruddhacharyajimaharaj
महाराज अक्सर क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं. जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.
Photo : Instagram/@aniruddhacharyajimaharaj
अनिरुद्धाचार्य महाराज अपनी कथा में दिए गए बयानों के कारण काफी चर्चा और विवादों में रहते हैं.
Photo : Instagram/@aniruddhacharyajimaharaj
पिछले दिनों उन्होंने लिव इन रिलेशनशिप में रह रहीं लड़कियों पर बयान दिया था. जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गए थे.
Photo : Instagram/@aniruddhacharyajimaharaj
महाराज के इस बयान के बाद देशभर में महिलाओं ने उनका विरोध भी किया था. सोशल मीडिया पर महाराज के खिलाफ महिलाओं का गुस्सा भी फूटा था.
Photo : Instagram/@aniruddhacharyajimaharaj