'मां के कपड़े..', इलाज से लड़की बनीं इस क्रिकेटर ने पहली बारे खोले कई राज 

28 AUG 2025

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ के बेटे आर्यन बांगड़ ने अब खुद को अनाया बांगड़ के रूप में पहचान दी है. 

Photo:instagram/@anayabangar

साल 2023 में उन्होंने हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (HRT) करवाई थी. अनाया ने अब एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें बताई हैं. 

Photo:instagram/@anayabangar

अनाया क्रिकेटर रह चुकी हैं और जून‍ियर लेवल पर कई तरह के टूर्नामेंट खेल चुकी हैं. 

Photo:instagram/@anayabangar

अनाया ने SheThePeople को दिए गए इंटरव्यू में अपनी सेक्सुअल‍िटी से जुड़े तमाम मुद्दों पर बात की. 

Photo:instagram/@anayabangar

उन्होंने इस इंटरव्यू में कहा- जब मैं 8 साल की थी, मुझे लगता था कि जिस शरीर में मैं रहती हूं, वो मेरा नहीं है. 

Photo:instagram/@anayabangar

आईने में खुद को देखकर सोचती थी कि मैं लड़की हूं. मैं चुपके से मां के कपड़े पहनती और खुद से कहती, मैं वही बनना चाहती हूं, जो असल में मैं हूं.

Photo:instagram/@anayabangar

अनाया ने कहा- क्रिकेट मेरा पहला प्यार था. 3 साल की उम्र से खेलना शुरू किया...

Photo:instagram/@anayabangar

...फिर मुंबई U-16, U-19 (कूच बिहार ट्रॉफी), इस्लाम जिमखाना और यूके के क्लब तक खेला. लेकिन मैदान पर भी लगता था कि मैं अपने सच को छुपा रही हूं.

Photo:instagram/@anayabangar

2023 में मैंने हॉर्मोन थेरेपी शुरू की. ट्रीटमेंट से शरीर बदलने लगा और पहली बार लगा कि मैं अपने असली रूप के करीब हूं. 

Photo:instagram/@anayabangar

यह सफर आसान नहीं था. तकलीफ, खर्चा और अकेलापन सब झेलना पड़ा. पैसे बचाने के लिए कभी ड्रेसिंग रूम में सोई, तो कभी दोस्तों के कमरे में एयर मैट्रेस पर. 

Photo:instagram/@anayabangar

माता-पिता ने दवाओं में मदद की, लेकिन बाकी सब मुझे अकेले करना पड़ा. अनाया ने कहा सबसे बड़ा दुख था क्रिकेट छोड़ना...

Photo:instagram/@anayabangar

अनाया ने इस इंटरव्यू में आगे कहा- मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से मेडिकल रिपोर्ट देने के बावजूद कि मेरी ताकत और हॉर्मोन किसी महिला जैसे ही हैं. 

Photo:instagram/@anayabangar

BCCI ने खेलने की इजाजत नहीं दी. ऑस्ट्रेलिया और कनाडा जैसे देशों में ट्रांस महिलाएं खेल सकती हैं.

Photo:instagram/@anayabangar

यूके में भी मुश्किलें कम नहीं थीं. ताने, नफरत और अजीब निगाहों का सामना करना पड़ा. भारत लौटने पर भी हालात आसान नहीं रहे.

Photo:instagram/@anayabangar

कई क्रिकेटर दोस्त अब बात नहीं करते. कभी-कभी यह सब इतना तकलीफदेह था कि मैंने जिंदगी खत्म करने का भी सोचा. लेकिन मैं रुकी नहीं.

Photo:instagram/@anayabangar

अनाया ने इस इंटरव्यू में कहा आज भले ही क्रिकेट खो दिया, लेकिन मैंने खुद को पा लिया है. और पहली बार, मैं सच में जिंदा महसूस करती हूं.

Photo:instagram/@anayabangar