द‍िल्ली आकर डेट करेंगी लड़के से लड़की बनीं अनाया बांगड़! बताई द‍िल की बात

13 Sept 2025

अनाया बांगड़ का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. जिसमें वह डेटिंग को लेकर बात कर रही हैं. 

Photo : Instagram/@anayabangar

अनाया इस समय टीवी रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रही हैं. जिसमें वह फिटनेस व्लॉगर आरुष भोला के साथ एक वीडियो में दिखाई दी हैं. 

Photo : Screengrab

वीडियो में आरुष अनाया को कह रहे हैं कि वह उन्हें दिल्ली बुलाकर अपने किसी दोस्त के साथ डेट पर भेजेंगे. 

Photo : Screengrab

आरुश की इस बात पर अनाया ने कहा "ठीक है आ जाती हूं" और यह कहने के बाद वह आरुश के सामने ब्लश करने लगी. 

Photo : Screengrab

VIDEO

Video : Instagram/@anayabangar

अनाया पहली बार किसी रियलिटी शो में दिखाई दी हैं. 'राइज एंड फॉल' शो को अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं. 

Photo : Instagram/@anayabangar

यह शो अमेजन एमएक्स प्लेयर पर दिखाया जा रहा है. इस शो के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट पहले ही चर्चा में है, जिसमें टीवी स्टार्स, कॉमेडियंस, एक्टर्स और इंफ्लुएंसर्स ने हिस्सा लिया है. 

Photo : Instagram/@anayabangar

अनाया सोशल मीडिया सेंसेशन है. उनके कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें वह अपनी बेबाक बातों को लेकर चर्चा में रहती हैं.

Photo : Instagram/@anayabangar