'अयो मां, ये फंस गया...', अनाया बांगड़ ने दोस्त को प‍िलाई अजीबोगरीब ड्र‍िंक

30 Aug 2025

सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर अनाया बांगड़ एक बार फिर अपना नया वीडियो लेकर आई हैं. जिसमें वह अपनी साथी को ब्लाइन्ड-फोल्डेड ड्रिंक चैलेंज देती दिखी हैं.

Photo: Instagram/@anayabangar

इस वीडियो में उनके साथ डिजिटल क्रिएटर हर्षा सिरोए दिखाई दे रही हैं. अनाया उनके लिए एक अजीब सी ड्रिंक बना रही हैं. 

Photo: Instagram/@anayabangar

वीडियो की शुरुआत में अनाया ने हर्षा की आंखों पर पट्टी बांध दी. फिर उसके बाद उन्होंने एक मिक्सर जार में दूध डाला. 

Photo: Instagram/@anayabangar

अनाया ने उस दौरान कुछ चीजें लीं और सभी को हर्षा से पूछते हुए एक-एक कर दूध में मिलाती गईं. 

Photo: Instagram/@anayabangar

वीडियो में जिन चीजों के लिए हर्षा ने हां किया उसे अनाया ने दूध में मिला दिया और जिसके लिए हर्षा ने ना किया उसे उन्होंने नहीं मिलाया.

Photo: Instagram/@anayabangar

अनाया ने लहसुन (गार्लिक), चिप्स, कॉफी, पिज्जा सीजनिंग, अनार और क्रीम मिलाकर ग्राइन्ड किया. 

Photo: Instagram/@anayabangar

इतना सब होने के बाद अब बारी थी उस अजीबो-गरीब ड्रिंक को पीने की. जिसे चखते ही दोनों के मुंह बन गए जैसे मानो अब उल्टी ही कर देंगी.

Photo: Screengrab

रील में साउंड इफेक्ट 'अयो मां' और 'ये फंस गया है' का भी यूज किया गया है, इस पर फैन्स भी तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

Video: Instagram/@anayabangar

VIDEO

Video: Instagram/@anayabangar