30 Aug 2025
सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर अनाया बांगड़ एक बार फिर अपना नया वीडियो लेकर आई हैं. जिसमें वह अपनी साथी को ब्लाइन्ड-फोल्डेड ड्रिंक चैलेंज देती दिखी हैं.
Photo: Instagram/@anayabangar
इस वीडियो में उनके साथ डिजिटल क्रिएटर हर्षा सिरोए दिखाई दे रही हैं. अनाया उनके लिए एक अजीब सी ड्रिंक बना रही हैं.
Photo: Instagram/@anayabangar
वीडियो की शुरुआत में अनाया ने हर्षा की आंखों पर पट्टी बांध दी. फिर उसके बाद उन्होंने एक मिक्सर जार में दूध डाला.
Photo: Instagram/@anayabangar
अनाया ने उस दौरान कुछ चीजें लीं और सभी को हर्षा से पूछते हुए एक-एक कर दूध में मिलाती गईं.
Photo: Instagram/@anayabangar
वीडियो में जिन चीजों के लिए हर्षा ने हां किया उसे अनाया ने दूध में मिला दिया और जिसके लिए हर्षा ने ना किया उसे उन्होंने नहीं मिलाया.
Photo: Instagram/@anayabangar
अनाया ने लहसुन (गार्लिक), चिप्स, कॉफी, पिज्जा सीजनिंग, अनार और क्रीम मिलाकर ग्राइन्ड किया.
Photo: Instagram/@anayabangar
इतना सब होने के बाद अब बारी थी उस अजीबो-गरीब ड्रिंक को पीने की. जिसे चखते ही दोनों के मुंह बन गए जैसे मानो अब उल्टी ही कर देंगी.
Photo: Screengrab
रील में साउंड इफेक्ट 'अयो मां' और 'ये फंस गया है' का भी यूज किया गया है, इस पर फैन्स भी तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
Video: Instagram/@anayabangar
VIDEO
Video: Instagram/@anayabangar