11 DEC 2025
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ के बेटे आर्यन बांगड़ ने अब खुद को अनाया बांगड़ के रूप में आइडेंटिटी दी है.
Photo: instagram/@anayabangar
साल 2023 में उन्होंने हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (HRT) करवाई थी. अनाया मुंबई के लिए U-16, U-19 लेवल पर क्रिकेट खेल चुकी हैं.
Photo: instagram/@anayabangar
अनाया बांगर इस साल एमएक्स प्लेयर के रियलिटी शो राइज एंड फॉल में नजर आई थीं.
Photo: instagram/@anayabangar
अनाया अब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, उनके इंस्टाग्राम पर करीब साढ़े सात लाख फॉलोअर्स हैं.
Photo: instagram/@anayabangar
अनाया बांगड़ ने इंस्टाग्राम पर हाल में एक पोस्ट लिखा- पोस्ट में लिखा था: Bangs yay or nay ... यानी बैंग्स हेयरकट करवाऊं या नहीं?”
Photo: instagram/@anayabangar
माथे पर गिरने वाले छोटे के आगे के बाल को बैंग्स कहा जाता है. यानि जब हेयरकट में बालों का फ्रंट हिस्सा काटकर फोरहेड पर लटकाया जाता है, उसे ही बैंग्स कहते हैं.
Photo: instagram/@anayabangar
अनाया के इस पोस्ट पर उनके कमेंट बॉक्स में तूफान आ गया. कई यूजर्स ने इस पर रिएक्शन दिए. वैसे अनाया का यह नया हेयरस्टाइल कोरियन एक्ट्रेस जैसा है.
Photo: instagram/@anayabangar
एक यूजर ने लिखा-आप तो एक दम मॉडल लग रही हैं, और काफी सुंदर भी...वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा एकदम क्यूट.
Photo: instagram/@anayabangar
अनाया (आर्यन) ने मुंबई के स्थानीय क्लब क्रिकेट में इस्लाम जिमखाना से खेलते हुए शुरुआत की थी.
Photo: instagram/@anayabangar
इसके बाद महज 18 साल की उम्र में उन्होंने इंग्लैंड की लीसेस्टरशायर लीग में हिंकले क्रिकेट क्लब का प्रतिनिधित्व किया.
Photo: instagram/@anayabangar
साल 2019 में उन्होंने नेशनल अंडर-19 (कूच बिहार ट्रॉफी) में पुडुचेरी की ओर से शानदार प्रदर्शन किया.
Photo: instagram/@anayabangar
जहां उन्होंने 5 मैचों में 150 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर और दो अर्धशतकों की मदद से 300 रन बनाए और साथ ही 20 विकेट भी झटके.
Photo: instagram/@anayabangar
अनाया (आर्यन) बांगड़ के पिता संजय बांगड़ वर्तमान दौर के बेहतरीन क्रिकेट कोच माने जाते हैं. वो कमेंट्री भी करते हैं.
Photo: instagram/@anayabangar
53 साल के संजय बांगड़ टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच भी रह चुके हैं, उन्होंने अपने करियर में भारत के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे खेले, जिसमें 650 रन और 14 विकेट लिए.
Photo: instagram/@anayabangar