4 Sep 2025
Photo: Getty Images
भारतीय टीम के लिए जलवा बिखेर चुके स्पिनर अमित मिश्रा ने 4 सितंबर (गुरुवार) को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया.
Photo: Getty Images
अमित मिश्रा ने X पर भावुक पोस्ट शेयर करके इस बात की घोषणा की. अमित ने क्रिकेटिंग जर्नी के लिए फैन्स, फैमिली, बीसीसीआई और साथी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया.
Photo: Getty Images
42 साल के अमित मिश्रा ने भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 ओडीआई और 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले.
Photo: Getty Images
दाएं हाथ के लेग-स्पिनर अमित ने टेस्ट में 76, ओडीआई में 64 और टी20 इंटरनेशनल में 16 विकेट झटके.
Photo: Getty Images
अमिता मिश्रा ने बल्ले से भी अहम योगदान दिया. अमित ने टेस्ट में 648 और वनडे इंटरनेशनल में 43 रन बनाए.
Photo: Getty Images
अमित मिश्रा के नाम भारत की ओर से नाइटवॉचमैन के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी इनिंग्स खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है.
Photo: Getty Images
अमित ने साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के ओवल मैदान पर भारत की दूसरी पारी में 84 रन बनाए थे.
Photo: Getty Images
अमित ने साल 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ नाइटवॉचमैन के तौर पर ही भारत की दूसरी पारी में 50 रन स्कोर किए.
Photo: Getty Images
अमित मिश्रा के अलावा आकाश दीप ही ऐसे भारतीय हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में नॉइटवॉचमैन के तौर पर 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली.
Photo: Getty Images
आकाश दीप ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में भारत की ओर से दूसरी पारी में 66 रन बनाए थे.
Photo: Getty Images
टेस्ट क्रिकेट में जब दिन का खेल खत्म होने में कुछ समय रहता है, तो बैटिंग कर रही टीम विकेट गिरने पर अक्सर पुछल्ले बल्लेबाज को भेजती है, ताकि विशेषज्ञ बल्लेबाजों को अगले दिन के खेल के लिए बचाया रखा जा सके. ऐसे पुछल्ले बैटर को नाइटवॉचमैन कहा जाता है.
Photo: Getty Images
अमित मिश्रा का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) करियर शानदार रहा. उन्होंने 162 मैचों में 174 विकेट झटके.
Photo: Getty Images