🦆🦆🦆🦆🦆....जब अगरकर ने बनाया शर्मनाक महार‍िकॉर्ड, कोई नहीं चाहेगा ऐसा 

4 DEC 2025 

टीम इंड‍िया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर आज (4 द‍िसंबर) 48 साल  के हो गए हैं. 

Photo: PTI

अगरकर के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड हैं, आज भी कायम है, जिसे कोई भी भारतीय नहीं तोड़ पाया है. 

Photo: PTI

दरअसल, साल 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ राजकोट में वनडे में अगरकर ने नंबर-8 पर बल्लेबाजी करते हुए महज 21 गेंदों पर अर्धशतक ठोका था. 

Photo: AFP

जो आज भी भारत की ओर से आज भी सबसे तेज वनडे अर्धशतक है, उस मुकाबले में अगरकर ने 25 गेंदों पर नाबाद 67 रन बनाए थे. 

Photo: PTI

इसके अलावा अजीत अगरकर ने जुलाई 2002 लॉर्ड्स के ऐत‍िहास‍िक मैदान में टेस्ट शतक शतक जड़ा, जहां कभी सच‍िन तेंदुलकर भी सेंचुरी नहीं स्कोर कर पाए. 

Photo: Screengrab

वहीं अगरकर का सबसे अच्छा प्रदर्शन और टेस्ट में एकमात्र पांच विकेट भारत की उस मशहूर जीत में आया, जब उन्होंने 2003-04 में एडिलेड में 160 रन देकर 8 विकेट लिए थे. 

Photo: Getty

वहीं अजीत अगरकर ने अपने क्रिकेट कर‍ियर में कई कीर्तिमान बनाए, कुछ ऐसे भी जो वो खुद भी याद नहीं रखना चाहेंगे. 

Photo: PTI

दरअसल, अगरकर उन ख‍िलाड़‍ियों में शुमार हैं, जो लगातार टेस्ट मैच की 5 पार‍ियों में 0 (लगातार 5 डक पर आउट) पर आउट हुए थे. 

Photo: PTI

अगरकर ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ 1999-2000 के दौरे पर इस तरह से आउट हुए थे. 

Photo: Getty

अगरकर के  अलावा मोहम्मद आस‍िफ और आरजी हॉलैंड भी लगातार 5 बार टेस्ट में लगातार 0 पर आउट हो चुके हैं. 

Photo: PTI

अगरकर का इंटरनेशनल क्रिकेट कर‍ियर 26 टेस्ट, 58 विकेट, 571 रन 191 वनडे, 288 विकेट, 1269 रन 4 टी20, 3  विकेट, 15 रन

Photo: PTI