20 MAY 2025
आईपीएल 2025 में रविवार (19 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला हुआ.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL
इस मुकाबले में मैदान पर एक विवादास्पद घटना घटी, जहां SRH के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और LSG के गेंदबाज दिग्वेश राठी के बीच तनातनी देखने को मिली.
दरअसल, दिग्वेश राठी ने अभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद अपना ट्रेडमार्क 'नोटबुक सेलिब्रेशन' किया और उन्हें पवेलियन की ओर इशारा किया.
इस पर पवेलियन जाते समय अभिषेक शर्मा ने अपने सिर के पीछे हाथ ले जाकर बाल पकड़ने जैसा इशारा किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
इस इशारे को देखकर ऐसा प्रतीत हुआ कि अभिषेक शर्मा दिग्वेश राठी को चेतावनी दे रहे हैं कि तेरी चोटी पकड़कर मारूंगा, ऐसा दावा सोशल मीडिया यूजर्स ने किया.
दोनों के बीच इस तनानती को देख लखनऊ, हैदराबाद के खिलाड़ियों और अंपायर्स ने दोनों को शांत करवाया. पर दोनों में बहस होती रही.
VIDEO
वहीं मैच के बाद अंपायरों और बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दोनों खिलाड़ियों से बात की और मामला शांत कराया.
प्रेजेंटेशन सेरेमनी में अभिषेक शर्मा ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों के बीच अब सब ठीक है, और वे आपस में हंसते-मुस्कुराते नजर आए.
अभिषेक शर्मा ने मैच में 20 गेंदों में 59 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और SRH ने 18.2 ओवर में 206 रन बनाकर मैच जीत लिया.
हालांकि इस भिड़ंत की वजह से दोनों ही खिलाड़ियों पर BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने) सख्त एक्शन लिया.
दिग्वेश को IPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने पर एक मैच का बैन और 50% जुर्माना लगा है. ऐसे में वो अब गुजरात के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे.
वहीं अभिषेक शर्मा पर भी 25% मैच फीस का जुर्माना और 1 डिमेरिट प्वाइंट दर्ज हुआ है.