25 Sep 2025
Photo: Getty Images
वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 25 सितंबर (गुरुवार) को किया गया.
Photo: Getty Images
2 अक्टूबर से शुरू हो रही इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे. वहीं रवींद्र जडेजा को उप-कप्तान बनाया गया है.
Photo: Getty Images
स्क्वॉड में अक्षर पटेल और देवदत्त पडिक्कल की भी वापसी हुई है. ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे का हिस्सा नहीं थे.
Photo: Getty Images
चौंकाने वाली बात यह भी है कि सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को टीम से बाहर कर दिया गया है.
Photo: Getty Images
ईश्वरन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच में भाग लेने का मौका नहीं मिला.
Photo: PTI
ईश्वरन अब तक भारत के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेल सके हैं. ईश्वरन पहली बार साल 2021 में इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किए गए थे.
Photo: PTI
उसके बाद वो अक्सर टेस्ट सेटअप का हिस्सा रहे, लेकिन डेब्यू का उनका इंतजार जारी है. अब तो उनकी टीम से ही छुट्टी कर दी गई.
Photo: BCB
देखा जाए तो अभिमन्यु ईश्वरन के पहली बार टीम में शामिल होने के बाद से कुल 16 खिलाड़ियों का टेस्ट डेब्यू हो चुका है.
Photo: Getty Images
ऐसे में वो काफी अनलकी रहे हैं. अभिमन्यु सिर्फ ओपनर के तौर पर नहीं, मिडिल ऑर्डर में भी बैटिंग कर सकते हैं. लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें अब तक मौका नहीं दे पाई है.
Photo: Getty Images
अभिमन्यु ईश्वरन को लेकर जब चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि इस सीरीज के लिए तीसरे ओपनर की जरूरत नहीं थी. जरूरत पड़ने पर उन्हें बुलाया जाएगा.
Photo: PTI
अभिमन्यु ईश्वरन का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. उन्होंने अब तक 104 फर्स्ट क्लास मैचों में 48.67 के एवरेज से 7885 रन बनाए. इस दौरान उनके बैट से 27 शतक और 31 अर्धशतक निकले.
Photo: PTI
भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, एन. जगदीशन, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
Photo: Getty Images