12 OCT 2025
Photo: PTI
भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घर पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है.
Photo: Getty Images
इस सीरीज में शुभमन गिल भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं, वहीं रवींद्र जडेजा टीम के उप-कप्तान हैं.
Photo: Getty Images
टीम में सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को जगह नहीं मिली थी. अभिमन्यु ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा थे.
Photo: Getty Images
टेस्ट टीम से बाहर होने पर अभिमन्यु ईश्वरन का दिल टूट गया है. अभिमन्यु ने कहा कि दुखी होना स्वाभाविक है.
Photo: PTI
अभिमन्यु ईश्वरन ने Revsportz से कहा, 'कभी-कभी दुख होता है. आप कड़ी और पूरी मेहनत करते हैं. अच्छा प्रदर्शन करने और जीत में योगदान देने का सपना होता है.'
Photo: PTI
अभिमन्यु ईश्वरन ने आगे कहा, 'परिवार, दोस्त और कोच हमेशा सपोर्ट करते हैं, जिससे मनोबल बना रहता है. अच्छी मानसिक स्थिति में हूं और रणजी ट्रॉफी का इंतजार है.'
Photo: BCB
अभिमन्यु ईश्वरन की उम्र 30 साल से ज्यादा हो चुकी है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उनका डेब्यू जरूर होगा. वो माइकल हसी और सूर्यकुमार यादव से प्रेरणा लेते है, जिनका काफी लेट से डेब्यू हुआ था.
Photo: Getty Images
अभिमन्यु ईश्वरन का मानना है कि ऐसे खिलाड़ी यह दिखाते हैं कि मेहनत और लगन से कुछ भी संभव है. अभिमन्यु भी सोचते हैं कि वो क्यों नहीं ऐसा कर सकते.
Photo: Getty Images
अभिमन्यु ईश्वरन ने अब तक 105 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 48.50 के एवरेज से 7954 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 32 अर्धशतक निकले.
Photo: PTI