ISRO की नई उड़ान, श्रीहरिकोटा से XPoSat की लॉन्चिंग, देखें VIDEO
01 Jan 2024
नए साल के पहले ही दिन इसरो ने XPoSat मिशन लॉन्च किया है.
XPoSat मिशन को श्रीहरिकोटा से 1 जनवरी को सुबह 9.10 बजे लॉन्च किया गया.
मिशन की लॉन्चिंग के साथ ही भारत दुनिया का दूसरा देश बन गया, इससे पहले अमेरिका ने भेजा था.
इसरो के वैज्ञानिक XPoSat मिशन से ब्लैक होल और न्यूट्रॉन स्टार्स की स्टडी करेंगे.
XPoSat एक तरह की ऑब्जर्वेट्री है, जो स्पेश के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाएगी. मर चुके तारों को भी समझा जाएगा.
XPoSat एक्सपोसैट ब्लैक होल और न्यूट्रॉन सितारों के पास रेडिएशन की स्टडी करेगा.
इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
और पढ़ें
Read Next
ये भी देखें
धरती की पहरेदारी अब आसमान से, ISRO करेगा हाई-टेक सैटेलाइट लॉन्च
हैकिंग पर फुल स्टॉप! DRDO-IIT ने रचा क्वांटम कम्युनिकेशन का इतिहास
मां के गर्भधारण का महीना तय करता है आपका बॉडी फैट
समंदर में मिला 22 टन सोने-चांदी का खजाना! ऐसे करीब 250 और जहाज...