3 को पृथ्वी के पास से निकलेंगे 4 एस्टेरॉयड, जानें कितना खतरा!
By: Aajtak.in
March 01, 2023
पृथ्वी के चारों तरफ से हर दिन छोटे-मोटे पत्थर निकलते रहते हैं. लेकिन इस हफ्ते बड़े आकार के एस्टेरॉयड धरती के बगल से निकलने वाले हैं.
ये एस्टेरॉयड 3 मार्च को निकलेंगे. इनमें से दो बड़े आकार के हैं. पहला फुटबॉल स्टेडियम के बराबर है. इसका नाम है 2007ED125.
2007ED125 का आकार 700 फीट व्यास का है. यह धरती के बगल से निकलेगा लेकिन दूरी होगी करीब 44 लाख किलोमीटर.
दूसरा सबसे बड़ा एस्टेरॉयड 250 फीट का है. इसका नाम है 2021QW. यह धरती से करीब 53 लाख किलोमीटर दूरी से गुजरेगा.
असल में... 3 मार्च को दो और उल्कापिंड पृथ्वी के बगल से निकल जाएंगे. लेकिन वो आकार में पहले वालों की तुलना में छोटे हैं.
इनमें से एक का नाम है 2017BM123. यह आकार में 190 फीट चौड़ा है. यह धरती से करीब 46 लाख किलोमीटर की दूरी से निकलेगा.
चौथा उल्कापिंड नया है. इसे इसी साल खोजा गया है. इसका नाम है 2023DX. इसे 27 फरवरी 2023 को ही खोजा गया था. किसी एस्टेरॉयड से कोई खतरा नहीं है.
ये भी देखें
धरती की पहरेदारी अब आसमान से, ISRO करेगा हाई-टेक सैटेलाइट लॉन्च
हैकिंग पर फुल स्टॉप! DRDO-IIT ने रचा क्वांटम कम्युनिकेशन का इतिहास
मां के गर्भधारण का महीना तय करता है आपका बॉडी फैट
आज देखें आसमान में अद्भुत नजारा, एक ही लाइन में होंगे 7 ग्रह!