विलुप्त रहस्यमयी 'Fairy Lantern' पौधा फिर मिला
By: Aajtak.in
March 01, 2023
जापान का रहस्यमयी पौधा थिसमिया कोबेनसिस (Thismia Kobensis) फिर से उगा हुआ देखा गया है. जबकि इसे विलुप्त मान लिया गया था.
इसे लोग परियों का लालटेन या फेयरी लैनटर्न भी बुलाते हैं. यह एक दुर्लभ पैरासिटिक पौधा है. जो आसानी से खोजने पर नहीं मिलता.
यह पौधा आमतौर पर जमीन के अंदर उगता है. इसे फोटोसिंथेसिस की जरुरत नहीं होती. लेकिन इसके फूल जमीन के ऊपर उगते हैं.
इस पौधे को सबसे पहले जापान के कोबे इलाके में 1992 में खोजा गया था. तभी इसे विलुप्त मान लिया गया था. क्योंकि ये जहां उगता था, वहां पर उद्योग लग गए थे.
तीन दशक के बाद अब कोबे से करीब 30 KM दूर जंगल में वैज्ञानिकों को यह पौधा एक बार फिर उगा हुआ मिला, तो वो हैरान रह गए.
इसकी रिपोर्ट हाल ही में फाइटोटैक्सा नाम के जर्नल में प्रकाशित हुई है. फेयरी लैनटर्न को जापानी में थिसमिया कहते हैं.
यह फोटोसिंथेसिस के बजाय माइकोहेटरोट्रॉफी प्रक्रिया से ऊर्जा हासिल करता है. यह फंगस से पोषक तत्वों को चुराता है.
ये भी देखें
धरती की पहरेदारी अब आसमान से, ISRO करेगा हाई-टेक सैटेलाइट लॉन्च
भारत तैयार कर रहा 'Robot Army', जो लाएगा दुश्मनों की बर्बादी!
आज देखें आसमान में अद्भुत नजारा, एक ही लाइन में होंगे 7 ग्रह!
दुनिया के सबसे एक्टिव ज्वालामुखी में विस्फोट, नहीं सुलझ रहा इस वॉल्कैनो का रहस्य!