बच गया स्पेस स्टेशन, डैमेज रूसी कैप्सूल धरती पर लौटा
By: aajtak.in
March 29, 2023
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की मुसीबत टल चुकी है. रूस का डैमेज सोयूज कैप्सूल अब पृथ्वी पर लौट आया है.
सोयूज कैप्सूल को सुरक्षित तरीके से कजाकिस्तान के रेगिस्तान में लैंड कराया गया. इसे लौटने में दो घंटे लगे.
इसका नाम है Soyuz MS-22 Capsule. तीन माह पहले इसके कूलेंट में लीकेज होने लगा था.
लीकेज से पूरे स्पेस स्टेशन को खतरा पैदा हो गया था. क्योंकि इससे एक बेहद छोटा उल्कापिंड टकरा गया था.
उल्कापिंड टकराने से बाहरी परत पर 0.8 मिमी का छेद हो गया था. जिसकी वजह से अंदर का तापमान 30 डिग्री सेलिस्यस तक पहुंच गया था.
अगर इस कैप्सूल में तापमान की वजह से आग लगती तो स्पेस स्टेशन बचाने के लिए इसे अलग करना पड़ता.
इस कैप्सूल की वजह से रूसी और अमेरिकी स्पेस एजेंसी को अपने कई स्पेसवॉक टालने पड़े थे.
पिछले महीने रूस ने MS-23 भेजा था. फिर क्षतिग्रस्त MS-22 को वापस लाने की तैयारी शुरू की गई.
इसके चलते दो रूसी और एक अमेरिकी एस्ट्रोनॉट को सितंबर तक वहीं रुकना पड़ेगा. नहीं तो मार्च में लौट आते.
सोयूज कैप्सूल अपने साथ 218 किलो वजनी कार्गो लेकर वापस आया है.
Read Next
ये भी देखें
बारिश बनी मुसीबत, रोमानिया में तबाही का मंजर
धरती की पहरेदारी अब आसमान से, ISRO करेगा हाई-टेक सैटेलाइट लॉन्च
आज देखें आसमान में अद्भुत नजारा, एक ही लाइन में होंगे 7 ग्रह!
समंदर में मिला 22 टन सोने-चांदी का खजाना! ऐसे करीब 250 और जहाज...