18 june 2025
Aajtak.in
आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को योगिनी एकादशी कहा जाता है. इस साल योगिनी एकादशी का व्रत 21 जून को रखा जाएगा.
ज्योतिषविदों का कहना है कि योगिनी एकादशी के दिन कुछ खास गोलियां करने से बचना चाहिए.
1. योगिनी एकादशी के दिन प्याज, लहसुन, अंडा, मांस, मछली या तामसिक भोजन का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए.
2. भगवान विष्णु को तुलसी अत्यंत प्रिय है, लेकिन योगिनी एकादशी तिथि पर तुलसी तोड़ने से बचना चाहिए.
3. योगिनी एकादशी के दिन चावल आदि खाने से भी परहेज करना चाहिए. इस दिन घर में चावल भी नहीं बनाना चाहिए.
4. इस दिन बाल और नाखून भी नहीं कटवाने चाहिए. इस दिन क्रोध, अहंकार या किसी का अपमान करने से भी बचना चाहिए.
Getty Images
5. एकादशी के पूजा में काले रंग के वस्त्र धारण नहीं करने चाहिए. कहते हैं कि काला रंग नकारात्मकता का प्रतीक होता है.
इस दिन विष्णु-लक्ष्मी की संयुक्त पूजा से दरिद्रता दूर होती है. घर में उन्नति के लिए भगवान को गोमती चक्र और एकाक्षी नारियल अर्पित करें.