पैरों में गिरे और धोए... कौन हैं ये संत जिनके दर्शन के बाद रोने लगे प्रेमानंद महाराज

9 Oct 2025

Credit: Instagram

वृंदावन के जाने माने प्रेमानंद महाराज का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उस वीडियो में प्रेमानंद महाराज किसी संत के चरणों को स्पर्श करते नजर आ रहे हैं.

Credit: Instagram/@Bhajanmargofficial 

वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि दोनों संत आपस में गले लगकर भावुक हो रहे हैं. फिर, प्रेमानंद महाराज ने संत को अपनी गद्दी पर भी बैठाया और उन्हें दंडवत प्रणाम किया.

Credit: Instagram/@Bhajanmargofficial 

लेकिन, ये वीडियो देखकर हर भक्त के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर कौन है ये संत जिसकी स्वयं प्रेमानंद महाराज आरती उतार रहे हैं और साष्टांग प्रणाम कर रहे हैं.

Credit: Instagram/@Bhajanmargofficial 

तो आपको बता दें कि ये गुरु शरणानंद जी महाराज हैं और यह प्रेमानंद महाराज के आध्यात्मिक गुरु हैं. 

कौन हैं गुरु शरणानंद जी महाराज?

Credit: Instagram/@Bhajanmargofficial

गुरु शरणानंद जी महाराज रमणरेती आश्रम के महंत है. ये प्रेमानंद जी के बहुत ही करीबी भी माने जाते हैं, जो कई बार उनके साथ मिलकर सत्संग वगैरह भी करवाते हैं.

Credit: Instagram/@Bhajanmargofficial

दरअसल, गुरु शरणानंद जी प्रेमानंद महाराज से उनकी सेहत का हालचाल लेने पहुंचे थे. इस भेंट के दौरान गुरु शरणानंद जी ने प्रेमानंद महाराज से कहा कि उनका एक भक्त उन्हें अपनी एक किडनी दान करना चाहता है.

Credit: Instagram/@Bhajanmargofficial

इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा, 'जब तक राधा रानी की कृपा है, तब तक वह इसी किडनी पर जीवनयापन करेंगे.'

Credit: Instagram/@Bhajanmargofficial

आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि 'आज हमारा हृदय एकदम भावुक हो गया है और महाराज जी आपके दर्शन पाकर हम धन्य हो गए हैं.'

Credit: Instagram/@Bhajanmargofficial

इसके बाद, प्रेमानंद महाराज ने अपने गुरु शरणानंद जी के चरणों को स्वयं अपने हाथों से धोया और फिर अपने दुपट्टे से उन्हें पोंछा. यही नहीं, इसके बाद महाराज जी ने उनकी चरण वंदना करते हुए आरती भी उतारी.

Credit: Instagram/@Bhajanmargofficial

इस दृश्य को देखकर वहां उपस्थित सभी संत भावुक हो गए. साथ ही, सोशल मीडिया पर भी इस मिलन को देखकर सभी भक्त भी भावुक हो गए. 

Credit: Instagram/@Bhajanmargofficial