8 Dec 2025
aajtak.in
वृंदावन-मथुरा के मशहूर बाबा प्रेमानंद जी महाराज जीवन और अध्यात्म से जुड़े कई विषयों पर अपने उपदेश देते हैं.
वहीं, प्रेमानंद महाराज के भक्त भारत देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी फैले हुए हैं. लोग दूर दूर से प्रेमानंद महाराज के दर्शन आते हैं.
प्रेमानंद महाराज एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें Russia के कुछ संत प्रेमानंद महाराज से मिलने आए हैं. जिसपर प्रेमानंद जी महाराज बहुत ही प्रसन्न हो गए.
Russia के संत प्रेमानंद जी महाराज से ये सवाल किया कि प्रेम को जागृत करने वाला कौन सा मंत्र है.
इस पर प्रेमानंद महाराज उत्तर देते हुए कहते हैं कि, ' प्रेम का मंत्र तो आपके गुरुदेव ही देते हैं. '
आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, ' जीवन में अगर प्रेम पाना है तो सिर्फ राधे राधे का ही जप करो. '
' राधे राधे नाम में बहुत ही ज्यादा ताकतवर है. बस उसका जप करें, प्रेम की परिभाषा समझ आ जाएगी. '