जीभ पर किस समय बैठती हैं मां सरस्वती? जानिए

09 DEC 2025

By: Aajtak.in

आपने अपनी दादी-नानी को कहते सुना होगा कि कभी भी बुरा नहीं बोलना चाहिए. वह हमेशा अच्छा-अच्छा बोलने की सलाह देते हैं. 

Credit: AI

इसके पीछे कारण एक मान्यता है. यूं तो बुरा बोलना किसी भी प्रकार से सही नहीं है, लेकिन माना जाता है कि दिन में एक बार ज्ञान और बुद्धि की देवी सरस्वती आपकी जुबान पर बैठती हैं. 

Credit: Chat GPT

माना तो यहां तक जाता है कि जब आपकी जीभ पर सरस्वती बैठती हैं और उस समय आप कुछ कहते हैं, तो वो बात सच हो जाती है. 

Credit: Chat GPT

यह आपने बहुत से लोगों से सुना होगा, लेकिन क्या आपने यह सोचा है कि आखिर दिन का वह कौन सा समय है जब मां सरस्वती आपकी जीभ पर बैठती हैं?

Credit: Freepik

अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं. 

Credit: Freepik

हिंदू शास्त्रों में कहा गया है कि ब्रह्म मुहूर्त में माता सरस्वती जीभ पर बैठती है.    

Credit: Freepik

अब सवाल है कि ब्रह्म मुहूर्त कब होता है? तो पंडित शैलेंद्र पांडेय के अनुसार, ब्रह्म मुहूर्त का समय सुबह 04 बजे से 06 बजे के बीच का होता है.

Credit: Freepik

माना जाता है इस समय में आपके मुंह से निकली हर बात सच हो जाती है.   

Credit: Freepik

अगर आप ब्रह्म मुहूर्त में उठते हैं तो कुछ भी बोलने से पहले ध्यान रखें.

Credit: Chat GPT