16 जून से शुरू होंगे इन 4 राशियों के अच्छे दिन, अचानक धन लाभ से बढ़ेगा बैंक-बैलेंस

14 June 2025

Aajtak.in

जून माह का नया सप्ताह शुरू होने वाला है. ये नया सप्ताह 16 जून 2025 से लेकर 22 जून 2025 तक रहने वाला है.

Getty Images

इस सप्ताह ग्रह नक्षत्रों की चाल चार राशियों के लिए शुभ संकेत दे रही है. ये सप्ताह चार राशियों के लिए शुभ रहने वाला है.

मेष- नए सप्ताह में आपकी राशि में धन लाभ के योग हैं. करियर में सफलता मिलेगी. रुके हुए काम तेजी से पूरे होंगे.

हालांकि मेष राशि वालों को वाद-विवाद से दूर रहने की सलाह दी जाती है. आंख बंद करके अनजान लोगों पर भरोसा न करें. आपका भाग्य प्रतिशत 85 है.

Getty Images

कर्क- कहीं से रुका हुआ धन प्राप्त होगा. चोट-चपेट दुर्घटनाओं से बचाव होगा. पिता के सहयोग से कोई जरूरी कार्य पूरा होगा. आपका भाग्य प्रतिशत 80 है.

मकर- किसी पुराने निवेश से लाभ हो सकता है. शत्रु और विरोधी शांत होंगे. स्वास्थ्य में सुधार होगा. रोगों से मुक्ति पाएंगे. आपका भाग्य प्रतिशत 85 है.

Getty Images

मीन- करियर से जुड़ी कोई बड़ी बाधा दूर होने वाली है. खर्चों में कमी आने से बैंक-बैलेंस मजबूत स्थिति में रहेगा. आपका भाग्य प्रतिशथ 90 है.

अगर शत्रु और विरोधी बहुत ज्यादा परेशान कर रहे हैं तो  शनिवार के दिन मां काली को एक लाल गुड़हल का फूल अर्पित करें.

उपाय