कैंची से जुड़ी ये 6 गलतियां घर को बना सकती हैं नर्क, क्लेश-कर्ज नहीं छोड़ेंगे पीछा

24 Aug 2025

Photo: AI Generated Images

हर घर में कागज, कपड़ा या किसी दूसरी चीज को काटने के लिए कैंची का इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए हर घर में आपको यह जरूर मिलेगी.

Photo: Pixabay

लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु के अनुसार, कैंची से जुड़ी कुछ छोटी-छोटी गलतियां इंसान के जीवन में बड़ी समस्याएं खड़ी कर सकती हैं.

Photo: Pixabay

आइए आज आपको बताते हैं कि घर में कैंची से जुड़ी जरा सी लापरवाही कैसे इंसान के लिए मुसीबत का कारण बन सकती है.

Photo: Pixabay

2. कैंची को बेवजह या खाली चलाना अशुभ माना जाता है. कहा जाता है कि घर में खाली कैंची चलाने से क्लेश बढ़ते हैं. और वाद-विवाद बढ़ता जाता है.

Photo: Pixabay

3. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कैंची न तो किसी से कभी लेनी चाहिए और न देनी चाहिए. ऐसा करना बहुत अच्छा नहीं माना जाता है.

PC: AI generated

4. कैंची को हमेशा दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. इसे दक्षिण-पूर्व, उत्तर-पूर्व, पश्चिम और बेडरूम में कभी न रखें. इससे रिश्ते में कड़वाहट आती है.

Photo: Pixabay

5. घर में भूलकर भी टूटी हुई या जंग लगी कैंची नहीं रखनी चाहिए. यदि आपके घर में ऐसी कैंची है तो उसे तुरंत फेंक दें. 

Photo: Pixabay

6. कैंची को हमेशा दराज या बक्से में संभालकर, छिपाकर रखें. बाहर से आए किसी व्यक्ति की नजर इस पर कभी नहीं पड़नी चाहिए.

Photo: Pixabay