06 July 2025
aajtak.in
हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है, माना जाता है कि वास्तु के नियमों का पालन करने से जातक को जीवन में परेशानियों का सामना नहीं पड़ता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कुछ खास पौधों को लगाने से वास्तु दोष से दूर रहा जा सकता है. साथ ही ये पौधे सौभाग्य को आकर्षित करने में मददगार होते हैं.
माना जाता है कि घर में इन पौधों को लगाने से पैसा चुंबक की तरह खींचना चला आता है और जीवनभर धन की कमी नहीं होती है.
ऐसे में आइए जानते हैं इन खास पौधों के बारे में जिन्हें घर में लगाने से व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में बांस का पौधा लगाना बेहद शुभ होता है. इसे लगाने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. शास्त्रों के अनुसार, बांस के पौधे को पूर्व दिशा में लगाना चाहिए.
घर में मनी प्लांट लगाना बेहद शुभ माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, घर में मनी प्लांट लगाने से बरकत होने लगती है और आर्थिक तंगी दूर होती है. इससे घर-परिवार का माहौल खुशनुमा रहता है.
सनातन धर्म में तुलसी का पौधा बेहद पवित्र माना गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां लोगों को धन से जुड़ी समस्याएं नहीं होती हैं और मां लक्ष्मी की विषेष कृपा प्राप्त होती है.
क्रासुला को जेड प्लांट के नाम से जाना जाता है. माना जाता है कि घर में जेड प्लांट लगान से धन आकर्षित होता है. इससे घर की नेगेटिविटी दूर होती है और खुशहाली में बरकत होती है.