घर की इस दिशा में रखें तिजोरी, लग जाएगा पैसों का अंबार

28 Aug 2025

Photo: Pixabay

हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है. मान्यता है कि यदि घर में रखी हर वस्तु, वास्तु के अनुसार सही दिशा में रखी जाए, तो जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

Photo: Freepik

घर में तिजोरी रखने की दिशा भी वास्तु में बेहद खास मानी गई है. घर में सही स्थान पर तिजोरी रखने से धन में वृद्धि होती है और आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिलती है. 

Photo: Pixabay

वहीं, गलत दिशा में रखी तिजोरी रखने से धन हानि और आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है.

Photo: Pixabay

वास्तु शास्त्र में घर में तिजोरी रखने के लिए उत्तर दिशा सबसे शुभ मानी गई है. यह दिशा धन के देवता कुबेर की मानी जाती है. 

उत्तर दिशा है सबसे शुभ

Photo: Ai Generated

मान्यता है कि इस दिशा में तिजोरी रखने से घर में धन-धान्य की आवक बढ़ती है और जीवनभर पैसों की कमी महसूस नहीं होती. साथ ही घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.

Photo: Pixabay

यदि उत्तर दिशा में तिजोरी न रख पाएं, तो तिजोरी रखने के लिए पूर्व दिशा भी उत्तम मानी जाती है. यह दिशा सूर्यदेव की होती है. मान्यता है कि यहां तिजोरी रखने से जातक को धन लाभ, तरक्की और कार्यों में सफलता प्राप्त होती है.

पूर्व दिशा भी है लाभदायक

Photo: AI Generated

वास्तु शास्त्र के अनुसार, दक्षिण दिशा यमराज की मानी जाती है. इस दिशा में तिजोरी रखने से धन हानि और आर्थिक संकट का खतरा बढ़ जाता है. 

इस दिशा में भूलकर भी न रखें तिजोरी

Photo: Ai Generated

साथ ही इससे घर में वास्तु दोष भी पैदा हो सकता है. ऐसे में दक्षिण दिशा में कभी भी पैसों से संबंधित चीजों को रखने से बचना चाहिए.

Photo: Pixabay