By: Aajtak.com
भूलकर भी घर की इन जगहों पर न रखें लाफिंग बुद्धा, हो जाएगा बड़ा नुकसान
घर में लाफिंग बुद्धा के होने से घर खुशहाली, सुख, संपन्नता और समृद्धि आती है
घर में लाफिंग बुद्धा के रहने से कभी धन के भंडार खाली नहीं होते हैं
घर के साथ रेस्टोरेंट, ऑफिस और कुछ खास जगहों को छोड़कर कहीं भी लाफिंग बुद्धा रख सकते हैं
घर के डाइनिंग रूम में कभी लाफिंग बुद्धा को नहीं रखना चाहिए
रसोई घर में कभी भूलकर भी लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को नहीं रखना चाहिए
घर के बाथरूम में लाफिंग बुद्ध की प्रतिमा को रखना गलत माना जाता है
ध्यान रखें कि लाफिंग बुद्धा की नाक घर के स्वामी की एक उंगली क बराबर होनी चाहिए
घर में अगर लाफिंग बुद्धा की ऐसी मूर्ति होगी तो कभी इंसान कंगाल नहीं होगा
ये भी देखें
आज का राशिफल 15 December 2025 - AajTak
आज का राशिफल 12 December 2025 - AajTak
मंदिर जाकर ये गलती तो नहीं कर रहे आप? प्रेमानंद महाराज ने दी ये नसीहत
दान करने से पहले जरूर सुन लें प्रेमानंद महाराज की ये सलाह