By: Aaj Tak
घर में पैसा आने से पहले दिखने लगते हैं ये 7 संकेत
मां लक्ष्मी की जब बरसती है कृपा तो नजर आने शुरू हो जाते हैं कई ऐसे संकेत
घर के छज्जे या आंगन के पेड़ में चिड़िया, कबूतर या किसी पक्षी का घोसला बनाना होता है शुभ संकेत
घर में एक ही जगह पर दिख जाएं तीन छिपकलियां तो यह भी है मां लक्ष्मी के घर में प्रवेश का संकेत
अगर सपने में दिख रहा है उल्लू, घड़ा, हाथी, नेवला, शंख, सितारा, सांप या गुलाब तो भी आपके लिए शुभ संकेत
घर में काली चींटियों का झुंड नजर आए तो समझ लीजिए घर में मां लक्ष्मी कर चुकी हैं प्रवेश
अगर दाईं हथेली में हो रही लगातार खुजली तो इसका मतलब जल्द आपके पास आने वाला खूब पैसा
घर से किसी काम से बाहर निकलें हैं तो रास्ते में दिख जाए गन्ना तो ये भी पैसों का संकेत
घर से निकलते समय लगातार किसी को झाड़ू लगाते हुए देखें तो यह भी होता है काफी शुभ संकेत
ये भी देखें
आज का राशिफल 18 December 2025 - AajTak
कथावाचक दोस्त की शादी में एक साथ दिखे धीरेंद्र शास्त्री, देवी चित्रलेखा, कुमार विश्वास, PHOTOS
क्या अलग-अलग हैं श्रीमद् भागवत और श्रीमद्भगवद्गीता? जानिए अंतर
दान करने से पहले जरूर सुन लें प्रेमानंद महाराज की ये सलाह