घर की इस दिशा में तांबे का सूरज लगाने से आती है खुशहाली, बस न करें ये गलतियां

21 June 2025

aajtak.in

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में कुछ खास चीजें रखने से  सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ने लगता है और परिवार के सदस्यों की परेशानियां  दूर होने लगती है.

मान्यता है कि घर में तांबे का सूरज लगाने से खुशहाली बनी रहती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है.

तांबे के सूरज को वास्तु शास्त्र में बेहद महत्व दिया गया है. इसे घर में सही दिशा में लगाने से बरकत बनी रहती है.

ऐसे में आइए जानते हैं कि तांबे के सूरज को घर में किस जगह पर रखना चाहिए, ताकि जीवन की परेशानियां कम हो सकें.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, तांबे का सूरज घर की उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

इस दिशा में लगाएं

तांबे का सूरज भूलकर भी बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए. साथ ही इसे बाथरूम के पास भी नहीं लगाना चाहिए. मान्यता है कि इन जगहों पर इसे लगाने से घर की परेशानियां और बढ़ने लगती है.

भूलकर भी यहां न लगाएं तांबे का सूरज

इसके बजाए आप इसे घर के दरवाजे, पूजा घर, ऑफिस या लिविंग रूम में लगा सकते हैं. ऐसा करने से घर में पॉजिटिविटी बरकरार रहती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, तांबे के सूरज की साफ-सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए. इससे घर परिवार में सुख-शांति बनी रहती है.

रखें साफ-सफाई का ध्यान

घर तांबे का सूरज लगाने से चारों ओर धन और खुशहाली बनी रहती है. साथ ही पारिवारिक कलह से छुटकारा मिलता है और जीवन सुखमय रहता है.