31 AUG 2025
Photo: Pixels
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर की कुछ जगहों पर की गई छोटी-छोटी गलतियां भी आर्थिक परेशानी का कारण बन सकती हैं.
Photo: Pixels
यही वजह है कि कई बार कड़ी मेहनत और अच्छी कमाई के बावजूद इंसान को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. खर्चों की वजह से बचत करना मुश्किल हो जाता है.
Photo:AI Generated
आइए जानते हैं घर के वो महत्वपूर्ण स्थान, जिन पर विशेष ध्यान देकर आर्थिक तंगी और दरिद्रता को दूर किया जा सकता है.
Photo:AI Generated
वास्तु शास्त्र के मुताबिक गलत दिशा में बनी या गंदी पानी की टंकी धन हानि का कारण बन सकती हैं. हमेशा इसे ढककर रखें और नियमित सफाई करें.
Photo:Pixabay
गंदा या गलत दिशा में बना टॉयलेट घर की सकारात्मक ऊर्जा नष्ट कर देता है. टॉयलेट को हमेशा साफ-सुथरा रखें और वेंटिलेशन का ध्यान रखें.
Photo:Pixabay
वास्तु में उत्तर दिशा को कुबेर का स्थान माना गया है. इस हिस्से में भारी या फटा-पुराना सामान कभी न रखें. इस स्थान पर गंदगी रखने से गरीबी आती है. इसे साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखें.
Photo:AI Generated
घर में टूटा हुआ शीशा, कांच या खिड़की नकारात्मक ऊर्जा का कारण बन सकते हैं और दरिद्रता को बढ़ावा दे सकते हैं. इन पर तुरंत ध्यान दें.
Photo:Getty Images
मुख्य द्वार ही घर में ऊर्जा का प्रवेश द्वार होता है. गंदा, जाम या टूटा हुआ मेन गेट पैसे के प्रवाह को रोकता है. इसे साफ-सुथरा और आकर्षक रखें.
Photo:Pixabay