घर में छिपी ये 5 अशुभ चीजें हैं गरीबी आने का इशारा, तुरंत करें सुधार

10  June 2025

Aajtak.in

अक्सर घर में दिखने वाले कुछ अजीबोगरीब संकेत हम नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन ऐसे कुछ संकेत इंसान की बर्बादी का इशारा हो सकते हैं.

अक्सर घर में दिखने वाले कुछ अजीबोगरीब संकेत हम नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन ऐसे कुछ संकेत इंसान की बर्बादी का इशारा हो सकते हैं.

Getty Images

वास्तु के अनुसार, अगर आपके घर की दीवार या कोनों में जाले लगे हैं तो ये मां लक्ष्मी के रुष्ट होने का इशारा है. घर में कभी जाले न लगने दें.

घर के जाले

Getty Images

घर में बार-बार शीशा टूटना अशुभ संकेत माना जाता है. यदि घर में ऐसा बार-बार होने लगे तो समझ जाएं कि आपके ऊपर कोई संकट आने वाली हैं.

शीशा टूटना

Getty Images

अगर आपके घर के पास बिल्ली के रोने की आवाज सुनाई दे तो यह भी एक अशुभ संकेत हैं. बिल्ली का रास्ता काटना भी अशुभ होता है.

बिल्ली का रोना

Getty Images

अगर पूजा करते हुए अचानक दीपक बुझ जाए तो ये बड़ा ही अशुभ संकेत है. इससे देवी-देवताओं के नाराज होने का संकेत मिलता है.

दीपक बुझना

जब अचानक से पैसों की तंगी बढ़ जाए. आय के मुकाबले खर्चे बढ़ने लगे तो समझ लें कि धन कुबेर आप से नाराज हैं.

अचानक धन हानि

Getty Images

अगर आपके जीवन में भी ऐसे अशुभ संकेत दस्तक दे रहे हैं तो 'सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोस्तुते' इस मंत्र का 3 राजाना तीन बार जाप करें.

उपाय