25 June 2025
aajtak.in
वास्तुशास्त्र किसी भी निर्माण से संबंधित चीजों के शुभ-अशुभ फलों के बारे में बताता है. साथ ही, वास्तु शास्त्र में घर के वास्तु से जुड़ी समस्याओं का निवारण भी लिखा है.
दरअसल, वास्तु शास्त्र घर की भूमि, दिशाओं और ऊर्जा के सिद्धांत से जुड़े बातों और कार्यों के बारे में भी बताता है.
जब भी हम घर का निर्माण करवाते हैं तो उस कार्य में खुदाई भी होती है. साथ ही, खुदाई करते समय कई बार बहुत सारी चीजें निकल आती हैं जैसे- पुरानी मूर्ति, कपड़ा, ईंटें, तस्वीरें आदि.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक खुदाई में मिलने वाली चीजों का संबंध शुभ और अशुभ संकेतों से जुड़ा हुआ है.
अगर घर के बीच में खुदाई के दौरान पत्थर की मूर्ति मिल जाए तो समझ लीजिए कि मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके साथ है और आपके जीवन में पैसों से जुड़ी समस्याएं खत्म होने वाली हैं.
वहीं, अगर खुदाई करते समय ईंट मिल जाए तो यह इस बात का संकेत है कि जल्द ही आपकी आर्थिक परेशानियां समाप्त होने वाली हैं.
इसके अलावा, घर की खुदाई के दौरान अगर कोई विशेष धातु जैसे-सोना या चांदी प्राप्त हो जाए तो यह संकेत आपके भविष्य के लिए बहुत ही लाभकारी माना जा रहा है.
साथ ही, घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा और सुख-समृद्धि प्रवेश करेगी.