नैऋत्य कोण में न रखें ये चीजें, वरना घर से चली जाएगी सुख-समृद्धि

10 June 2025

aajtak.in

वास्तु शास्त्र में दिशाओं का विशेष महत्व है. मान्यता है कि खुशहाल जीवन के लिए वास्तु  के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी होता है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर नैऋत्य कोण में कुछ गलत चीजें रख ली जाएं, तो इससे घर से सुख-समृद्धि जाने लगती है.

साथ ही वास्तु दोष भी लग सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि नैऋत्य कोण में किन चीजों को रखना अशुभ मानी जाती है.

घर के दक्षिण और पश्चिम दिशा के बीच के स्थान यानी कोने को नैऋत्य कोण कहा जाता है. शास्त्रों में बताया गया है कि नैऋत्य कोण का संबंध राहु और केतु से होता है. ऐसे में घर की इस दिशा में कुछ भी रखने से पहले वास्तु के नियमों का ख्याल रखना चाहिए.

कौन सी है नैऋत्य कोण दिशा?

इस दिशा में भूलकर भी पूजा घर नहीं बनवाना चाहिए. माना जाता है कि इस स्थान का संबंध भारी ऊर्जा से होता है. ऐसे में नैऋत्य कोण में पूजा घर बनवाने से अशुभ फल की प्राप्ति होती है.

न बनाएं पूजा घर

इससे पूजा में बाधा आती है और परिवार के सदस्यों का मन शांत नहीं रहता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, नैऋत्य कोण दिशा में रसोईघर नहीं होना चाहिए. ऐसा करने से उन्हें धन की हानि और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है.

नहीं होना चाहिए रसोईघर

शास्त्रों के अनुसार, इस दिशा में अंधेरा नहीं रखना चाहिए. माना जाता है कि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और घर में पैसा नहीं टिकता है.

न रखें अंधेरा