घर में लड़ाई-झगड़े कराती हैं ये 3 मूर्तियां,  गलती से भी ना करें स्थापित

09 DEC 2025

By: Aajtak.in

मंदिरों के साथ ही घरों में भी तमाम प्रकार की मूर्तियां रखी जाती हैं, जिसकी पूजा आराधना करके लोग अपनी मन की शांति और मनोकामना की प्रार्थना करते हैं.  

Credit: AI

यूं तो भगवान की सभी मूर्तियां पूजनीय हैं, लेकिन आपको अपने घर में मूर्ति लगाने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए. 

Credit: GettyImages

आपको इस बात पर अवश्य ध्यान देना चाहिए कि कहीं ऐसा तो नहीं कि आपने जो मूर्ति घर पर रखी है उसके कारण से आपके घर में विवाद चल रहा हो. 

Credit: Gettyimages

जी हां, कई प्रकार की मूर्तियां ऐसी होती हैं, जो गृहक्लेश को निमंत्रण देती हैं. आज हम आपको ऐसी ही मूर्तियों के बारे में जानकारी देंगे. 

Credit: GettyImages

आप अपने घर में रौद्रावतार भैरव की मूर्ति स्थापित ना करें.  रौद्रावतार किसी भी मूर्ति को आप अपने घर में ना रखें. क्योंकि अगर आप गलती से भी रौद्रावतार भैरव की मूर्ति घर में रखते हैं, तो आवेशात्मक परिस्थितियां बनती हैं. 

Credit: Amazon

शनि देव की मूर्ति आप अपने घर के पूजा स्थान से हटा दें. आप उसे अपने मंदिर ने हटाकर शमी के पेड़ के नीचे या फिर घर से बाहर स्थापित करें और वहां उनके लिए दीपक जलाएं.आप उन्हें बंधन में करके मत रखिए. 

Credit: GettyImages

मां भगवती की मूर्ति में सिंह का मुंह खुला हो और वह गर्जना कर रहा हो ऐसी मूर्ति को घर में स्थापित ना करें. ऐसी मूर्ति रखने से घर में लड़ाई झगड़े बने रहते हैं. 

Credit: Amazon

इसके अलावा इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आप बारह अंगुल से ऊंची मूर्ति ना रखें. अगर आप ऐसी मूर्ति रख रहे हैं तो वह कहीं ना कहीं नुकसान का कारक बनेगी.

Credit: Amazon

ऐसे में घर के मंदिर में मूर्तियां स्थापित करने से पहले आप इस चीजों का ध्यान जरूर रखें.

Credit: Amazon