By: Aajtak.in
घर की इस दिशा में कछुआ रखने से दूर हो जाएगी पैसों की तंगी
वास्तु शास्त्र में कछुए को काफी शुभ माना गया है. घर में किसी भी धातु का कछुआ रखना शुभ होता है.
घर हो या दफ्तर, अगर आपने धातु से बना कछुआ रखा है तो वास्तु दोष दूर हो जाते हैं.
दरअसल, कछुआ बेहद शांत जीव होता है, जहां पर उसका वास होता है, वहां धन का वास अपने आप हो जाता है
वास्तु के अनुसार, क्रिस्टल का कछुआ रखने से घर के लोगों की उम्र लंबी होती है.
क्रिस्टल का कछुआ अगर घर पर रखा तो सभी प्रकार की बीमारियां भी घर से दूर हो जाती हैं.
वास्तु के अनुसार, कछुए को घर पर रखने से नौकरी और परीक्षा में भी सफलता मिलती है.
खासतौर पर धातु के कछुए को बेडरूम में रखने से घर में खुशियों का वास हो जाता है.
हालांकि, ध्यान रखें कि कछुए को हमेशा घर की उत्तर दिशा में ही रखें, क्योंकि कछुआ घर के उत्तर केंद्र को नियंत्रित करता है.
ये भी देखें
आज का राशिफल 18 December 2025 - AajTak
पत्नी शिप्रा के बगल में बैठकर कथावचक इंद्रेश ने गाया भजन... साथ दिखीं जया किशोरी, VIDEO
आज का राशिफल 12 December 2025 - AajTak
कथावाचक दोस्त की शादी में एक साथ दिखे धीरेंद्र शास्त्री, देवी चित्रलेखा, कुमार विश्वास, PHOTOS