इंसान को कर्ज तले दबा देती हैं ये आदतें, कभी चुका नहीं पाता लिया हुआ पैसा

16 Sep 2025

Photo: Pixabay

कई बार आर्थिक परेशानियां और धन संकट इंसान का पीछा नहीं छोड़ती. इसी वजह से वो कर्ज में भी पड़ जाता है.

Photo: AI Generated

इंसान कितनी भी कोशिश कर ले कर्ज के तले दबता ही जाता है. इसलिए, कर्ज से छुटकारे और आर्थिक समस्याओं से निजात पाने के लिए ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में कुछ नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है.

Photo: AI Generated

आइए जानते हैं उन नियमों के बारे में, जिनका पालन करके आप कर्ज की स्थिति से बच सकते हैं.

Photo: Pexels

ऐसी मान्यता है कि मंगलवार के दिन किसी भी व्यक्ति से कर्ज नहीं लेना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगलवार का दिन मंगल ग्रह को समर्पित है.

मंगलवार को कर्ज लेने से बचें

Photo: Pexels

मंगलग्रह ग्रहों में सेनापति माने जाते हैं और स्वभाव से उग्र होते हैं. इस दिन लिया गया कर्ज मंगल के प्रभाव के कारण आसानी से चुकता नहीं हो पाता.

Photo: AI Generated

मान्यताओं के अनुसार, सप्ताह के दो दिन मंगलवार और शनिवार को घर में नमक खरीदकर नहीं लाना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इन दिनों में खरीदा गया नमक घर में नकारात्मक ऊर्जा लाता है , और आर्थिक संकट बढ़ाता है.

नमक की खरीदारी

Photo: Pexels

घर की पूर्व दिशा में आईना लगाने से वास्तु दोष बढ़ता है.  इससे परिवार के सदस्यों के बीच तनाव, स्वास्थ्य समस्याएं और आर्थिक परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं.  यह दोष भी कर्ज का एक कारण बन सकता है.

पूर्व दिशा में शीशा न लगाएं

Photo: Pexels

घर का मुख्य प्रवेश द्वार वह स्थान है जहाँ से माँ लक्ष्मी और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है.  यदि घर के मुख्य द्वार के पास कूड़ेदान रखा जाता है, तो यह आने वाली सकारात्मक ऊर्जा को रोकता है .

मुख्य द्वार के पास कूड़ेदान

Photo: Pexels