तुलसी में बांध दें इस रंग का धागा, रॉकेट की रफ्तार से दौड़ेगा व्यापार

23 Nov 2024

AajTak.In

सनातन धर्म में तुलसी को बहुत ही पूजनीय माना गया है. ऐसा माना जाता है कि तुलसी में स्वयं माता लक्ष्मी का वास होता है.

तुलसी की कृपा किसी पर हो जाए तो उसे धनवान होने में देर नहीं लगती है. तभी तो तुलसी की पूजा-पाठ और उपाय अत्यंत लाभकारी माने जाते हैं.

ऐसा ही एक उपाय पीले धागे से भी जुड़ा है. कहते हैं कि तुलसी में पीले रंग का धागा बांधने से मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं.

Getty Images

ज्योतिषविदों की मानें तो जिन लोगों के घर में पैसों की तंगी रहती है या अनियंत्रित खर्चे होते हैं उन्हें शुक्रवार के दिन तुलसी में पीला धागा बांधना चाहिए.

Getty Images

इससे न केवल घर में धन की आवक बढ़ती है, बल्कि नौकरी-कारोबार में भी उन्नति होती है. ऐसे लोगों के घर से आर्थिक संकट कोसों दूर रहता है.

Getty Images

शुक्रवार के दिन सुबह स्नानादि के बाद तुलसी माता को प्रणाम करें. फिर एक लोटा जल उन्हें अर्पित करें. फिर तुलसी के पास घी का दीपक जलाएं.

कैसे बांधे पीला धागा?

इसके बाद पीले रंग का धागा या कलावा लें और उसमें 108 गांठें लगाएं.  फिर तुलसी के पौधे को इस धागे से बांध दें.

Getty Images

ध्यान रहे कि तुलसी में यह धागा तीन बार परिक्रमा करते हुए बांधना है, इसलिए धागे की लंबाई का विशेष ध्यान रखें. तुलसी आपके सारे संकट हर लेगी.

Read Next