09 OCT 2025
PC: AI generated
तुलसी का पौधा बेहद शुभ माना जाता है. जिससे घर-परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. और नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है.
PC: AI generated
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, देवी लक्ष्मी को तुलसी का पौधा बेहद प्रिय होता है. यही वजह है कि तुलसी का पौधा अपने घरों में लगाने वालों को देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलने लगता है.
PC: AI generated
तुलसी के पौधे पर अगर खूब मंजरी आ जाए तो वो बहुत शुभ माना जाता है. तुलसी पर जितनी ज्यादा मंजरी होगी. तुलसी का पौधा उतना ही शुभ माना जाएगा.
PC: AI generated
तुलसी पर लगी मंजरी बेहद शुभ और खास होती है. जिससे घर-परिवार पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है. और तुलसी के पौधे पर लगी मंजरी धन को आकर्षित करती है.
PC: AI generated
हमें इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि अगर तुलसी के पौधे पर अत्यधिक मंजरी लगने लगी है तो मंजरी को समय-समय पर झाड़ते रहना चाहिए.
PC: PIXABAY
ध्यान रहे कि मंजरी को तोड़ने के लिए भूलकर भी कैंची या नाखून का प्रयोग न करें. ऐसा करना पाप है. जिससे देवी लक्ष्मी नाराज हो जाएंगी.
PC: AI generated
तुलसी पर लगी मंजरी इतनी हल्की होती है कि वो आसानी से टूट जाएगी. सारी मंजरी को तोड़कर लाल कपड़े में बांधकर रख लें. और जहां भी आप अपना पैसा रखते हैं वहां रख लीजिएगा.
PC PIXABAY
ऐसा करने मात्र से आप पर देवी लक्ष्मी की खास कृपा होने लगेगी. आपको पता ही नहीं चलेगा की धन आ कहां से रहा है. साथ ही घर-परिवार से नकारात्मक ऊर्जा और क्लेश भी धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगा.
PC: AI generated