तुलसी में अचानक आए ये बदलाव हैं अमीर होने का इशारा, इग्नोर न करें शुभ संकेत

21 June 2025

Aajtak.in

सनातन धर्म में तुलसी को माता लक्ष्मी का स्वरूप मानकर पूजा जाता है. मान्यता है कि जिस घर में तुलसी की पूजा होती है, वहां कभी धन के भंडार खाली नहीं रहते हैं.

शास्त्रों के जानकारों का कहना है कि इंसान के धनवान बनने से पहले तुलसी कुछ खास संकेत देती है. आइए इनके बारे में जानते हैं.

Getty Images

कहते हैं कि यदि तुलसी अचानक से हरी-भरी दिखने लगे तो इसका अर्थ है कि लक्ष्मी पर जल्द आपकी कृपा बरसने वाली है.

हरी भरी तुलसी

यह संकेत कार्य-व्यापार में कमाई बढ़ने, आय में वृद्धि या अचानक से धन प्राप्ति का संकेत हो सकती है.

अगर तुलसी के आस-पास अचानक से दूर्वा घास उग जाए तो यह भी एक बड़ा ही शुभ संकेत है. दूर्वा भगवान गणेश को अत्यंत प्रिय है.

तुलसी और दूर्वा

दीपावली पर जैसे लोग लक्ष्मी-गणेश की पूजा करते हैं. इसी तरह तुलसी-दूर्वा के समक्ष भी दीपक जलाना उत्तम होता है.

तुलसी में वक्त से पहले मंजरी निकलना बहुत शुभ होता है. तुलसी में अचानक मंजरी निकलना धनधान्य की प्राप्ति का संकेत है.

वक्त से पहले मंजरी निकलना

हालांकि मंजरी निकलने पर इन्हें तुरंत उतार लें और गंगाजल में भिगोकर भगवान विष्णु को अर्पित कर दें. इससे तुलसी का बोझ कम होता है.