पूजा के बाद बची राख का क्या करें, इस एक उपाय से मिलेगी मां लक्ष्मी की खास कृपा 

7 Dec 2025

Credit:  Pixabay

घरों में रोजाना या विशेष अवसरों पर पूजा-पाठ के दौरान दीपक, अगरबत्ती, धूप का इस्तेमाल किया जाता है. पूजा पूरी होने के बाद इनसे बची हुई राख को अक्सर हम साधारण कचरा समझकर फेंक देते हैं. 

Credit:  Pixabay

लेकिन शास्त्रों के अनुसार यह आदत न केवल अशुभ मानी जाती है, बल्कि घर की सकारात्मक ऊर्जा और वातावरण पर भी असर डाल सकती है.

Credit:  Pixabay

मान्यता है कि पूजा के समय जली हुई सामग्री की राख में दिव्य ऊर्जा, उस समय किए गए मंत्रोच्चार, ध्यान और भक्ति की शक्ति  होती है.

Credit:  Pixabay

ज्योतिष और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पूजा की राख को कूड़े में फेंकने से घर में मानसिक तनाव बढ़ता है और कार्यों में बाधा आ सकती है .

Credit:  Pixabay

इसे इकट्ठा करके महीने में एक बार किसी पवित्र नदी, सरोवर या बहते जल में विसर्जित करें. 

Credit:  Pixabay

यदि यह संभव न हो, तो राख को एक साफ कपड़े में इकट्ठा करके घर के बाहर किसी शांत और शुद्ध स्थान पर मिट्टी में दबाया जा सकता है.

Credit:  Pixabay

यदि घर में बगीचा या गमले हैं, तो पूजा की राख को उनमें डालना भी शुभ माना जाता है. 

Credit:  Pixabay

फिर मिट्टी को किसी बड़े और पवित्र वृक्ष जैसे पीपल या बरगद के पास डालना शुभ माना जाता है.

Credit:  Pixabay