By: Aajtak.in
गरीबी की चौखट पर ला देती हैं ये 5 गलतियां, भूलकर भी न करें ऐसा काम
कई बार छोटी-छोटी गलतियां ही आपको बड़ा नुकसान पहुंचा देती हैं
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के उत्तर पूर्व यानी ईशान कोण में कभी न रखें कूड़ेदान
मान्यता है कि अगर इस दिशा में हुआ कूड़ेदान तो घर में नहीं होता है धन आगमन
अगर घर के नल से टपकता रहता है पानी तो आपके लिए है ये बहुत खराब
घर की टोंटी से पानी बहना माना जाता है अशुभ, इससे होती है धन खर्च में बढ़ोतरी
घर में कभी भी पश्चिमी दिशा में ना हो आपका रसोई घर, ऐसा हुआ तो नहीं होती आय में बरकत
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की तिजोरी की दिशा का भी है आपके जीवन पर असर
अगर तिजोरी का मुख उत्तर दिशा की ओर से है तो मां लक्ष्मी का घर में होता है आगमन
घर में कभी न रखें टूटा हुआ बेड या पलंग, ऐसा करने से घर में आती है आर्थिक तंगी
ये भी देखें
अगर कोई मेहनत की कमाई हड़प ले तो क्या करें? प्रेमानंद ने दिया बड़ा सुंदर जवाब
पत्नी शिप्रा के बगल में बैठकर कथावचक इंद्रेश ने गाया भजन... साथ दिखीं जया किशोरी, VIDEO
क्या अलग-अलग हैं श्रीमद् भागवत और श्रीमद्भगवद्गीता? जानिए अंतर
मंदिर जाकर ये गलती तो नहीं कर रहे आप? प्रेमानंद महाराज ने दी ये नसीहत