15 June 2025
aajtak.in
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को सभी ग्रहों का पिता माना जाता है जिसका सीधा सीधा प्रभाव हर ग्रह पर पड़ता है.
हर 30 दिन बाद सूर्य अपनी चाल में परिवर्तन करते हैं. और इस बार सूर्य 15 जून यानी आज मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और इस राशि में 15 जुलाई तक विराजमान रहेंगे.
सूर्य के मजबूत होने से व्यक्ति को मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है. तो चलिए जानते हैं कि कल होने जा रहे सूर्य के गोचर से किन राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
सूर्य मेष राशि के तीसरे भाव में गोचर करेंगे. रिश्तों में मतभेद की संभावना बन रही है. सेहत का सबसे ज्यादा ख्याल रखना होगा. ऑफिस के कार्यों में बहुत ही ज्यादा सतर्क रहना होगा.
सूर्य वृषभ वालों के दूसरे भाव में गोचर करेंगे. सैलरी बढ़ेगी लेकिन बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी. निवेश के कार्यों में पैसा न डालें. बिना परिवार की सलाह के बिना कोई भी कार्य न करें.
सिंह वालों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. लव लाइफ में भी कुछ बाधाएं आ सकती हैं. अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखें. दुश्मनों से भी सतर्क रहने की आवश्यकता है.
सूर्य के गोचर के दौरान धनु राशि के जातकों को उतार-चढ़ाव परिणाम देखने को मिल सकते हैं. परिवार का माहौल नकारात्मक हो सकता है.
मकर वाले आर्थिक जीवन में मिश्रित लाभ पा सकते हैं. इस दौरान सभी फैसलें समझदारी से लें वरना नुकसान हो सकता है. किसी से बहस करने से भी बचें.