17 सितंबर को सूर्य-बुध की युति से बनेगा दुर्लभ बुधादित्य योग, इन 3 राशियों को होगा लाभ

09 Sep 2025

Photo: Pixabay

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सितंबर माह ग्रहों की दृष्टि से बेहद खास रहने वाला है. इस महीने कई बड़े ग्रह अपनी स्थिति बदलने वाले हैं, जिसके असर से सभी 12 राशियों के जीवन में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा.

Photo: Freepik

15 सितंबर को ग्रहों के राजकुमार बुध अपनी उच्च राशि कन्या में प्रवेश करेंगे और 17 सितंबर को ग्रहों के राजा सूर्य भी कन्या राशि में गोचर करेंगे. ऐसे में कन्या राशि में सूर्य और बुध की युति होगी.

Photo: Ai Generated

ज्योतिषियों के अनुसार,  सूर्य-बुध की इस युति से बुधादित्य योग का निर्माण होगा, जो बेहद शुभ माना जाता है. यह दुर्लभ राजयोग कुछ राशियों के लिए बेहद लकी रहने वाला है.

Photo: AI Generated

इन राशियों को अचानक धन लाभ और मान-सम्मान में वृद्धि मिलने के योग बनेंगे. आइए जानते हैं किन राशियों के लिए यह राजयोग शुभ साबित होगा.

Photo: Pixabay

बुधादित्य योग मेष राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेगा. लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होंगे. आपको भाग्य का साथ मिलेगा. आर्थिक लाभ संभव है. 

मेष राशि

Photo: Pixabay

निवेश से फायदा मिल सकता है. पारिवारिक जीवन में शांति बनी रहेगी. करियर-कारोबार में उन्नति मिलेगी. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. जीवन में खुशियों का आगमन होगा.

Credit: Credit name

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह योग फलदायी रहेगा. व्यापार में नई डील मिलने के योग हैं. आपकी मेहनत रंग लाएगी. नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन की खुशखबरी मिल सकती है. रिश्तों में मिठास बढ़ेगी.

वृषभ राशि

Photo: Pixabay

तुला राशि वालों के लिए यह राजयोग विशेष लाभकारी रहेगा. भाग्य आपके साथ रहेगा. लंबे समय से रुका हुआ धन वापस मिल सकता है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. करियर में नए अवसर प्राप्त होंगे.

तुला राशि

Photo: Pixabay