24 Oct 2025
Photo: Instagram
आज के समय में गहने केवल सजावट का सामान नहीं रहे, बल्कि दिखावे की पहचान बन गए हैं. लोग अब गहने इसलिए नहीं पहनते कि वे सुंदर लगें, बल्कि इसलिए कि दूसरों को दिखा सकें कि उनके पास कितना धन है.
Photo: AI Generated
शादी-ब्याह हो या कोई पार्टी, लोग जितना नहीं कमा पाते, उससे ज्यादा अपने पहनावे और गहनों में खर्च कर देते हैं.
Photo: PTI
इसी दिखावे को लेकर वृंदावन के जाने माने प्रेमानंद महाराज ने लोगों को चेताया है. उन्होंने कहा है कि, 'लोग सोने की चेन पहनकर गर्व महसूस करते हैं. यहां तक कि बटन तक खोलकर दिखाते हैं कि देखो, हमने सोने की चेन पहनी है! पर इसमें कौन-सी खास बात है?'
Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial
'अरे जरा सोचो कि इस ब्रह्मांड के नायक जिसने पूरी सृष्टि रची है, क्या तुमने उन्हें कभी दिखावा करते हुए देखा है. सोचिए, कितना सोना होगा इस विराट सृष्टि में.'
Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial
'हम लोग एक छोटी सी सोने की जंजीर का दिखावा करते रहते हैं, बस यह दिखाने के लिए कि हमारे पास सोने की चेन' है. कोई एक-दो अंगूठी पहन ले तो हर वक्त उसे दिखाने की कोशिश करता है.'
Photo: PTI
आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'मनुष्य की स्थिति आज बड़ी दयनीय हो गई है. पहले के समय में गांवों में बैंक लॉकर नहीं होते थे, तो लोग दीवारों में सोना गाड़ देते थे. फिर वे मर गए, और जब किसी और ने वह जमीन खरीदी, नया मकान बनाया तो वह करोड़पति बन गया.'
Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial
'क्या वो जीवन है! पूरी जिंदगी कंजूसी करके, जोड़-जोड़कर दीवारों में गाड़ दिया, और फिर खाली हाथ मर गए. आज भी यही हो रहा है कि कोई बैंक में जमा करके मर जाता है तो कोई तिजोरी में बंद रखकर.'
Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial
'तुम्हारे पास ऐसा क्या है जो तुम अपने साथ ले जा रहे हो? सोना, पैसा, संपत्ति, कुछ भी साथ नहीं जाएगा. अगर तुम्हारे पास नाम-जप नहीं है, धर्म नहीं है, भगवद् आराधना नहीं है, तो सबकुछ व्यर्थ है.'
Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial